- Home
- /
- Top Stories
- /
- Delhi Water Crisis:...
Delhi Water Crisis: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने PM मोदी को लिखा पत्र, 21 जून तक नहीं मिला पानी तो शुरू होगा सत्याग्रह
Delhi Water Crisis: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल संकट लगातार लोगों की मुश्किल बढ़ाए हुए हैं. इसको लेकर सियासी पारा भी हाई है. दरअसल बीते कई दिनों से दिल्ली में पानी का स्तर गिर रहा है और लोग बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. इस बीच दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. आतिशी ने कहा है कि अगर 21 जून तक दिल्ली की जनता की पानी की समस्या का हल नहीं निकला या दिल्ली की जनता को पानी नहीं मिला तो वह अनिश्चितकालीन अनशन करेंगी.
हरियाणा सरकार नहीं दे रही दिल्ली को पानी
आतिशी ने बतया कि दिल्ली की जनता के साथ हरियाणा सरकार साजिश रच रही है. उन्होंने बताया कि राजधानी में कुल पानी की सप्लाई 1050 MGD है. इसमें से 613 MGD हरियाणा से यमुना के ज़रिए आता है. लेकिन यह स्तर लगातार घट रहा है. आतिशी ने बताया कि अब यह घटकर 513 MGD हो गया है. आप मंत्री ने कहा कि, दिल्ली में 1 MGD जल से 28,500 लोगों की प्यास बुझती है. लेकिन 100 MGD कम होने की वजह से 28 लाख लोगों को पानी कम मिल रहा है.
हरियाणा के सीएम से की बात भी बेनतीजा
आतिशी ने कहा कि पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी हर संभव प्रयास कर रही है. इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी बातचीत की गई. कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश की ओर से दिए जा रहे पानी को जल्द रिलीज करने को भी कहा, लेकिन हरियाणा सरकार की ओर से कोई हेल्प नहीं की गई. यही नहीं हम सुप्रीम कोर्ट गए, हमारे MLA जलशक्ति मंत्री से मिलने गए, वे नहीं मिले. कल हमारे अधिकारी हरियाणा सरकार के अधिकारियों से मिलने गए लेकिन हरियाणा सरकार ने साफ तौर पर पानी देने से मना कर दिया.
दिल्ली में पानी को तरस रहे 28 लाख लोग
आतिशी ने प्रेस वार्ता के जरिए बताया कि दिल्ली और हरियाणा दोनों जगह 3 करोड़ लोग रहते हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां 1050 MGD पानी मिलता है जबकि हरियाणा के पास है 6500 एमजीडी. यही वजह है कि दिल्ली में 28 लाख लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
पीएम मोदी को लिखा पत्र
आतिशा ने बताया कि उन्होंने इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ले जाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि बुधवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. वे जल्द से जल्द पानी दिलवाएं. यही नहीं आतिशी ने यह भी कहा कि 'अगर 21 तारीख़ तक अगर दिल्लीवासियों को अपने हक़ का पानी नहीं मिला तो मुझे मजबूरी में पानी के लिए सत्याग्रह करना पड़ेगा, मैं अनशन पर बैठूंगी.'