राष्ट्रीय

Denmark Mall Firing: डेनमार्क के शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग में 3 की मौत, चीखते-भागते नजर आए लोग

Desk Editor Special Coverage
4 July 2022 12:09 PM IST
Denmark Mall Firing: डेनमार्क के शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग में 3 की मौत, चीखते-भागते नजर आए लोग
x
Denmark mall firing: डेनमार्क (Denmark) की राजधानी कोपेनहेगन के एक मॉल (mall) के अंदर हुई फायरिंग (firing) में तीन लोगों की मौत की खबर है. पुलिस ने घटनास्थल से एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

Denmark mall firing: डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन (Copenhagen) में एक मॉल में भारी गोलीबारी (mall firing) हुई है. इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत की खबर है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात शहर के हवाईअड्डे के निकट फिल्ड शॉपिंग मॉल (Field Shopping Mall) में जैसे ही अंधाधुंध गोलीबारी शुरू हुई, लोग अपनी जान बचान के लिए बदहवास होकर बाहर भागते दिखे. जिसे जहां जगह मिली, वो वहां जाकर छिप गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक हमलावर ने तीन से चार राउंड गोलियां चलाई. फायरिंग के बाद फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. कोपेनहेगन पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस इलाके के आसपास ना घूमे.




पुलिस ने एक को गिरफ्तार

वहीं न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल से एक 22 साल के आरोपी एक डैनिश युवक को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story