- Home
- /
- Top Stories
- /
- ढाबा मालिक की पुत्री...
अयोध्या। ढाबा मालिक की बेटी ने वह करिश्मा कर दिखाया है जो बड़े-बड़े नहीं कर सकते। मध्यप्रदेश की पीसीएसजे की परीक्षा पहली बार में उत्तीर्ण कर उसे न्यायिक अधिकारी का पद मिला है, जिससे न सिर्फ परिवारजनों का नाम ऊंचा हुआ है बल्कि जनपद के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
रुदौली तहसील क्षेत्र गोहन्ना निवासी शम्भू नाथ मिश्रा सोहावल तहसील क्षेत्र के बरई कला में गुरु जी ढाबा चलाते हैं। शम्भू नाथ की बेटी प्रिंसू मिश्रा ने मध्यप्रदेश पीसीएस जे परीक्षा व साक्षात्कार में 69वां रैंक पाकर न्यायिक अधिकारी की परीक्षा पास कर ली है।
प्रिंसू ने सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन पूजा मिश्रा, पिता व दिवंगत मां मीना मिश्रा और दादा भवानी प्रसाद मिश्रा को दिया है। पिता ने बताया कि प्रिंसू ने दसवीं कक्षा फैजाबाद पब्लिक स्कूल व बारहवी की पढ़ाई लखनऊ से की थी। इस दौरान उसने सर्वोच्च अंक हासिल किए थे।
दिन रात मेहनत करते देख कम्प्यूटर इंजीनियर बड़ी बहन पूजा की देखरेख में उसने देहरादून बीए एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद पहली बार मध्य प्रदेश ,हरियाणा,दिल्ली, पीसीएस जे की परीक्षा दिलवाई, जिसका परिणाम रहा कि मध्य प्रदेश में न्यायिक अधिकारी के पद पर चयन हो गया। शेष दो प्रदेशों की परीक्षा का रिजल्ट आना अभी बाकी है।