Top Stories

महिला की हत्या का खुलासा किराए में उधार के रुपए के विवाद को लेकर सोतेले बेटे ने पत्नी से मिलकर की थीं माँ कि गला काट कर हत्या

महिला की हत्या का खुलासा किराए में उधार के रुपए के विवाद को लेकर सोतेले बेटे ने पत्नी से मिलकर की थीं माँ कि गला काट कर हत्या
x
Disclosure of woman's murder in Hapur.

हापुड़: थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में ढाबे पर काम करने वाली एक महिला कि घर में घुसकर हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में सौतेले बेटे व बहू को गिरफ्तार किया किराया व उधार के रुपए मांगने के विवाद पर पत्नी सहित मां का रेत कर हत्या की थी.

जानकारी के अनुसार थाना गढ़ गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला रिफ्यूजी कॉलोनी में रहने वाली सुलोचना 55 अपने पुत्र वह बहू के साथ रहती थी तथा एक ढाबे पर मजदूरी करती थी गुरुवार दोपहर घर के कमरे में महिला का शव बरामद हुआ महिला की गला रेतकर हत्या कर बदमाश फरार हो गए. मामले में एसपी सर्वेश मिश्रा ने दावा करते बताया था की महिला के गले पर निशान हैं उसके पुत्र व वधू मौके से फरार हो गए हत्या का शक है.

एसपी दीपक भूकर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मां के हत्यारोपी बेटे को झरीना रोड से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे निशानदेही पर घटना में प्रयुक् आला कत्ल दारती व खून से सने हुए अभियुक्त के कपड़े बरामद हुए हैं गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू उर्फ अमरपाल पुत्र भूले राम निवासी ग्राम लोदीपुर छपका थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुर हाल पता रिफ्यूजी कॉलोनी गढ़मुक्तेश्वर में ने पूछताछ में बताया कि मृतका सुलोचना मेरी सौतेली मा थी पहले मैं टावर पर काम करता था और काम छोड़कर अपनी मां के यहां पर 15 सो रुपए प्रतिमाह किराए पर रह रहा था मुझ पर 4 महीने का किराया बकाया हो गया था तथा मैंने अपनी सौतेली मां से ₹20000 की उधार ले रखे थे जो मैंने वापस भी नहीं किया.

दिनांक 30 -09 -2021 को दिन में करीब 1:00 बजे मेरी सौतेली मां ने किराया व उधार के रुपए मांगे और अक्सर पैसे मांग कर मुझे परेशान करती रहती थी जिससे तंग आकर मैंने वह मेरी पत्नी प्रीति ने मिलकर बेड पर सोते हुए अपनी सौतेली मां के दरांती को गला वह चेहरे पर ताबड़तोड़ वार हत्या कर दी थी तथा दराती को मैंने अलमारी के नीचे छिपा दिया और मेरे कपड़ों पर भी खून के छींटे आ गए थे और उनको भी मैंने बदलकर घर मैं ही छिपाकर मैं घर से फरार हो गया था .

Next Story