- Home
- /
- Top Stories
- /
- जिला न्यायाधीश ने किया...
जिला न्यायाधीश ने किया विधिक जागरूकता रैली का शुभारम्भ
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के तत्वावधान में जिला न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में जिला न्यायालय में एनसीसी के बच्चों द्वारा विधिक जागरूकता रैली के माध्यम से विधिक जागरूकता अभियान का आगाज किया गया।
जिसका शुभारम्भ जिला जज अशोक कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक किया जा रहा है। यह दोनो ही तिथियां बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान पूरे जनपद में गांव गांव में विधिक जागरूकता शिविर एवं डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शी सिद्धान्तों का अनुपालन करते हुए विधिक जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने भारतीय संविधान के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस है जिसे हम राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं। हमारे भारत वर्ष के एकीकरण में सरदार बल्लभ भाई पटेल की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इन्हें भारत के शिल्पकार के रूप में जाना जाता है। जिला जज ने संविधान के अनुच्छेद 15 व अनुच्छेद 39 में वर्णित समानता के अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज आप सब इस अभियान का अंग बने हैं। हमे आशा है कि 14 नवम्बर तक इस अभियान से जुड़े रहेंगे।
उन्होंने अपने आशीर्वचनों से एनसीसी छात्रों को नवाजते हुए रैली को न्यायालय परिसर से रवाना किया। रैली में बार एशोसिएशन के महामंत्री आशीष गौड़, एनसीसी कमांडेंट व छात्र छात्राओं को अनुराधा शुक्ला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (सचिव) ने बाल हिंसा व उनसे बचने के उपाय बताते हुए महिला हेल्पलाइन तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी। साथ ही रैली में आये हुए सभी लोगों को अहिंसा व भयमुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय अखंडता दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता रैली को दीवानी जिसमे न्यायालय फतेहपुर से छात्र छात्राओं, गणमान्य नागरिकों, अधिवक्ता बन्धुओं ने प्रतिभाग किया जो कि पटेल नगर चौराहा से पत्थर कटा चौराहा होते हुए एसपी, डीएम आवास होते हुए आवन्ती बाई चौराहा व विद्यार्थी चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए जनपद न्यायालय परिसर में समापन कर दी गई।
समापन के उपरान्त रैली में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं एवं एन०सी०सी० कमांडेंट के स्टॉफ एवं प्राविधिक स्वयं सेवकों, अधिवक्ता बन्धुओं को स्वल्पाहार स्वरूप लड्डू समोसे व फल का वितरण किया गया। इसी क्रम में शंकर लाल लिपिक, प्रदीप कुमार गुप्ता डाटा इंट्री ऑपरेटर, वारिद मिश्रा पराविधिक व एनसीसी कैडेट कोर के छात्र छात्राएं, कमाण्डेन्ट, अधिवक्ता गण समेत जनपद के गणमान्य नागरिक व समस्त न्यायालय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।