- Home
- /
- Top Stories
- /
- Diwali Gift: PM मोदी...
Diwali Gift: PM मोदी ने कर दी बड़ी घोषणा, दिवाली से पहले खाते में आएगा बोनस, खुशियां हुई दोगुनी
Diwali Gift: अगर आप भी रेलवे कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि तीन दिन पहले ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेलवे के लगभग 11 लाख कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का ऐलान रेल मंत्री ने किया था. लेकिन बोनस आएगा कब इसकी सूचना अभी तक नहीं मिली थी. आपको बता दें कि विभाग ने बताया है कि दिवाली से पहले ही सभी कर्मचारियों के खाते में 78 दिन का बोनस व महंगाई भत्ता क्रेडिट कर दिया जाएगा. इस तरह से देश के रेलवे कर्मचारियों को एक साथ दोगुनी खुशी मिली है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी डीए किस दिन खाते में आएगा इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि रेलवे ने सिर्फ बोनस में 2900 करोड़ रुपए के बजट को पहले ही मंजूरी दे दी है...
कहा जाता है लाइफ लाइन
भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. रोजाना करोड़ों लोगों को किसी न किसी रूप में रेलवे से सरोकार होता है. अकेले रेलवे में 11 लाख से ज्यादा कर्मचारी व इतने ही पेंशनर्स जुड़े हुए हैं. विगत दिवस हुई कैबिनेट की बैठक रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आई. सरकार के फैसले से कर्मचारियों में खुशियों का माहौल है. यही नहीं कर्मचारियों ने मोदी सरकार को थैंक्यू भी बोला है. आपको बता दें कि 78 दिन का बोनस कर्मचारियो की सैलरी के हिसाब बनाया जाएगा. जिसकी जितनी ज्यादा सैलरी होगी. उतना ही बोनस उसके खाते में क्रेडिट होगा.
मोदी की अध्यक्षात में हुई थी बैठक
आपको बता दें कि 3 अक्तूबर को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे के कुल 11,72,240 कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस के तौर पर कुल 2029 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. यही नहीं रेल मंत्री ने ये भी बताया कि ये प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) होगा. साथ ही उन्होने बताया कि हाल ही में रेलवे में लगभग 1,19,952 लोगों ने रेलवे जॉइन किया है. साथ ही 58,642 कर्मचारियों की भर्ती का प्रोसेस चल रहा है..जिसके साथ रेलवे कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च, 2024 तक रेलवे के कुल कर्मचारियों की संख्या 13,14,992 हो जाएगी...
ये कर्मचारी होंगे लाभार्थी
रेलवे के मुताबिक, 2029 करोड़ रुपये की ये राशि अलग-अलग क्लास के रेलवे कर्मचारियों में डिवाइड की जाएगी. जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टैक्नीशियन, टैक्नीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप 'सी' आदि कर्मचारियों को शामिल किया गया है.. रेल मंत्रालय ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कर्मचारियों को दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा.