Top Stories

CBI को जांच के दौरान महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से मिले 3 करोड़ नकद और 25 करोड़ कीमत का सोना

Shiv Kumar Mishra
16 Sept 2022 2:13 PM IST
CBI को जांच के दौरान महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से मिले 3 करोड़ नकद और 25 करोड़ कीमत का सोना
x

प्रयागराज : सीबीआई को जांच के दौरान महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से कई चीज़ें मिली है। जिनमें प्रमुखता से 3 करोड़ कैश, 50 KG सोना, 13 कारतूस, 9 कुंतल देसी घी भी मिला है। इतना सामान मिलने से सीबीआई भी सोच में पद गई होगी।

महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत की जांच कर रही सीबीआई की टीम गुरुवार को प्रयागराज पहुंची थी. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महंत के शयन कक्ष को खोला गया, जिसमें तीन करोड़ रुपये कैश, करोड़ों के जेवरात, कुछ जमीनों के कागजात, 13 कारतूस और करीब 9 कुंतल देशी घी मिला है, जिसे महंत बलवीर गिरी को सौंप दिया गया है. हालांकि इस मामले में कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.

एक साल बाद महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद आज कमरे का ताला खोला गया है। कमरे से सीबीआई को जांच के लिए कमरे के अवलोकन करना था। जांच के दौरान कमरे से तीन करोड़ नकद कैश और पचास किलो सोने के साथ 13 कारतूस, 9 कुंतल देसी घी भी मिला है। इसी कमरे में पिछले साल उनका शव मिला था। अब देखना यह है कि इतनी बड़ी तादात में मिली नकदी को और सोने को लेकर सीबीआई का व्यू क्या रहेगा।


बाघम्बरी मठ के मौजूदा महंत बलवीर गिरी ने कमरा खोले जाने को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. अदालत के आदेश पर सीबीआई की टीम गुरुवार को पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कमरे को खोला गया. कमरे से मिलने वाले एक-एक सामान का रिकॉर्ड तैयार किया गया. इसके साथ ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही यह कमरा अब मठ के मौजूदा महंत बलवीर गिरी को सौंप दिया गया. हालांकि जिस कमरे में महंत नरेंद्र गिरी का शव फंदे से लटका पाया गया था, वह कमरा अभी नहीं खुलेगा.

मठ में महंत नरेंद्र गिरी का कमरा खोले जाने के लिए सीबीआई और पुलिस प्रशासन की टीम दोपहर करीब दो बजे पहुंची थी. इस दौरान मठ के सभी दरवाजों को अंदर से बंद कर लिया गया था. इस दौरान किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. मीडिया के लोगों को भी सिर्फ एक हिस्से तक सीमित रखा गया था और ऊपर की मंजिल पर उस जगह नहीं जाने दिया गया, जहां पर कमरा खोले जाने की कार्रवाई की गई

Next Story