इंडोनेशिया में भूकंप का कहर, 45 से ज़्यादा मौतें, सैकड़ों घायल
इंडोनेशिया के सुलोवेसी द्वीप में शनिवार को आए भूकंप के बाद राहतकर्मी वहाँ मलबे में फँसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ इस भूकंप में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है, सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं और हज़ारों लोग डर के मारे घर छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए है.
इतना ही नहीं, भूकंप के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी है, जिनकी तलाश जारी है.इंडोनेशिया की आपदा राहत एजेंसी ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता के भूकंप के बाद पश्चिमी सुलोवेसी प्रांत के मामूजू और माजेने ज़िलों में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन इसमें जानमाल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है.
एजेंसी के प्रमुख डानी मॉनार्डो ने इंडोनेशिया के कोंपास टीवी को बताया कि मलबे में दबे पीड़ितों के लिए तलाश जारी है. एजेंसी के मुताबिक़ भूकंप के कारण 820 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और 15 हज़ार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. चश्मदीदों ने बताया कि कई लोगों को पहाड़ों में शरण लेनी पड़ी है तो कइयों को भीड़भाड़ वाले बचाव केंद्र में रहने पर मजबूर होना पड़ा है.