राष्ट्रीय

Maharashtra: संजय राउत को ED ने भेजा समन, जवाब मिला- 'मेरा सिर कलम कर दो, फिर भी गुवाहाटी रूट नहीं लूंगा'

Desk Editor Special Coverage
27 Jun 2022 3:48 PM IST
Maharashtra: संजय राउत को ED ने भेजा समन, जवाब मिला- मेरा सिर कलम कर दो, फिर भी गुवाहाटी रूट नहीं लूंगा
x
ED summons Sanjay Raut: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता संजय राउत को समन जारी किया है और जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.

ED summons Sanjay Raut in Land Scam Case: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं और अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजय राउत को समन जारी किया है. ईडी ने नोटिस भेजकर कल (28 जून) सुबह 11 बजे जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.

इस बीच सूत्रों से हवाले से खबर है कि संजय राउत (Sanjay Raut) कल (28 जून) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे. संजय राउत ईडी के सामने पेशी के लिए कुछ समय मांग सकते हैं. बताया जा रहा है कि संजय राउत अपने जवाब में 28 जून को अलीबाग में आयोजित सभा का हवाला देते हुए गैरमौजूदगी की वजह बता सकते हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने संजय राउत (Sanjay Raut) को पात्रा चॉल जमीन घोटाले के केस में समन जारी किया है और पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अलावा राउत परिवार के दूसरे सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है.

ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे अभी पता चला कि ईडी ने मुझे समन भेजा है. अच्छी बात है. महाराष्ट्र में इतनी बड़ी राजनीतिक हलचल चल रही है. हम सब बाला साहेब के शिव सैनिक बड़ी लड़ाई में उतरे हैं. यह मुझे रोकने की साजिश है. आप मेरा सिर भी काट दें तो भी मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा. मुझे गिरफ्तार कर लो. जय हिंद.

संजय राउत (Sanjay Raut) को समन भेजे जाने पर शिवसेना (Shiv Sena) ने सवाल उठाया है और पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भाजपा के प्रति अपनी परमभक्ति का उदाहरण पेश किया है और इसी के तहत उन्हें समन जारी किया गया है.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story