- Home
- /
- Top Stories
- /
- कांग्रेस प्रत्याशी अजय...
कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को चुनाव आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
वाराणसी में पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर राजद्रोह, आचार संहिता उल्लंघन सहित अन्य आरोपों के मामले में चुनाव आयोग ने बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। रिटर्निंग अफसर सहित चार सदस्यीय दल की जांच में मामला सही पाया गया था।
निर्वाचन आयोग को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर 24 घंटे के अंदर अजय राय से जवाब मांगा गया है। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में बगैर अनुमति के सभा, फेसबुक पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में अजय राय के खिलाफ फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पिंडरा के उप जिलाधिकारी और रिटर्निंग अफसर सहित चार सदस्यीय दल ने जांच की थी। रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अजय राय को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर वीडियो क्लिप के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कहा गया है कि क्यों न उन पर आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाए।