Top Stories

5 राज्‍यों में व‍िधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट, निर्वाचन आयोग ने जारी किया ये आदेश

Shiv Kumar Mishra
14 Oct 2021 10:48 PM IST
5 राज्‍यों में व‍िधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट,  निर्वाचन आयोग ने जारी किया ये आदेश
x
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का आदेश

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर निर्वाचन आयोग (EC) ने इन राज्यों की सरकारों को निर्देश दिया है। उसने कहा है कि वो अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों और पिछले चार साल के दौरान तीन साल एक ही जिले में तैनात अधिकारियों का तबादला करें।

आयोग ने इन राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को बुधवार को पत्र लिखा है। इस बात का उल्लेख किया कि पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च, 2022 में खत्म हो रहा है। जबकि उतर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगली 14 मई को खत्म होगा।

लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले निर्वाचन आयोग की ओर से आमतौर पर निर्देश जारी किए जाते है ताकि अधिकारी किसी भी तरीके से चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया निष्पक्ष व स्वतंत्र बनी रहे।

आयोग ने पत्र में कहा, 'आयोग आशा करता है कि ऐसा कोई भी अधिकारी चुनाव ड्यूटी के साथ जुड़ा नहीं रहेगा या उसकी तैनाती नहीं होगी जिसके खिलाफ अदालत में कोई आपराधिक मामला लंबित हो।'


Next Story