- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- कमिश्नर द्वारा...
लाइफ स्टाइल
कमिश्नर द्वारा बुन्देली राई कला बचाने की रोजगारपरक पहल
अभिषेक श्रीवास्तव
29 Jan 2022 3:29 PM IST
x
झाँसी बुंदेलखंड लोक कलाकारों की दृष्टि से बहुत उपयोग क्षेत्र है बुंदेली राई कला और कलाकारों को संरक्षण ना मिलने से यह कला विलुप्त होने की कगार पर जा रही है हमने ऐसे लोक कलाकारों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है अब जितने भी सरकारी कार्यक्रम होंगे उनमें इन बुंदेली कलाकारों से सभी कार्यक्रम में शामिल कराया जाएगा।
इसी क्रम 26 जनवरी को बुंदेली कलाकरों से 34 विभागों में अलग अलग तरह से उच्च लोक कला का प्रदर्शन किया, आज सभी को उत्साहवर्धन कर सम्मान किया गया ताकि इससे उन्हें सम्बल मिलेगा और रोजगार भी मिलेगा। झांसी के अटल एकता पार्क में भी रोज 500 सौ से हजार पर्यटक घूमने आते है इन बुंदेली लोक कलाकारों से रोज एक कार्यक्रम कराया जाएगा मिलेगा जिससे कला को संरक्षण मिलेगा और रोजगार भी मिलेगा।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story