- Home
- /
- Top Stories
- /
- पुलिस और बदमाशों में...
Top Stories
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, तीनों अपराधियों को लगी गोली
अभिषेक श्रीवास्तव
15 March 2022 10:50 AM IST
x
अयोध्या में मंगलवार की देर रात पुलिस तथा बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश पंकज निषाद, अजय यादव व अखिलेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
बदमाशों की तलाशी में तमंचा, मोबाइल, नगदी व कारतूस बरामद किया गया है। कैंट पुलिस तथा क्राइम ब्रांच ने बदमाशों की धरपकड़ में सफलता हासिल की है। तीनों बदमाश जनपद आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
कैंट थाना क्षेत्र के हाशापुर गांव के पास मुठभेड़ हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि इन तीनों बदमाशों की ओर से आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जनपद में कई वारदातों को अंजाम दिया गया है। इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। कई बार यह जेल भी जा चुके हैं।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story