Top Stories

अनंतनाग में चौथे दिन भी जारी है सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, रॉकेट लॉन्चर और ड्रोन से बम बरसा रही है सेना

Encounter continues in Anantnag for the fourth day army operation will end soon
x

अनंतनाग में चौथे दिन भी जारी है सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़।

अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच चौथे दिन भी जंग जारी है।

Anantnag Encounter: कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना और आतंकियों के खिलाफ अभी जंग जारी है। अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकियों से मुठभेड़ लगातार चौथे दिन आज यानि कि16 सितंबर को भी जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोकेरनाग के जंगलों में मौजूद पहाड़ियों पर 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें इंडियन आर्मी ने घेर लिया है। ऑपरेशन को जल्द खत्म करने के लिए इन पर रॉकेट लॉन्चर और अन्य भारी हथियारों से हमले किए जा रहे हैं। पहाड़ पर आतंकियों को मार गिराने के लिए इंडियन आर्मी ड्रोन से बम बरसा रही है। रॉकेट लॉन्चर से भी बमबारी का एक वीडियो सामने आया है।

कश्मीर पुलिस ने दी बड़ी अपडेट

कश्मीर के एडीजीपी ने इस ऑपरेशन पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने एक्स पर जानकारी दिया कि स्पेसिफिक इनपुट के आधार पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 2-3 आतंकवादी घिरे हुए हैं, जिन्हें जल्द पकड़ा जाएगा।

जल्द खत्म होगा ऑपरेशन

सूत्रों की मानें तो यह ऑपरेशन सेना बहुत जल्द खत्म करने की तैयारी में है। क्योंकि आतंकियों के पास मौजूद गोला बारूद खत्म हो गए हैं और केवल ऊंची जगह पर छिपे होने की वजह से सुरक्षा बलों से अभी तक बचे रहने में सफल रहे हैं। मुठभेड़ वाली क्षेत्र को चारों तरफ से घेर कर रखा गया है और आम लोगों को उस तरफ आने जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। लोगों ने मुठभेड़ के दौरान धमाकों की आवाज सुनी है।

पाकिस्तान में बनी आतंकी हमले की प्लानिंग

कश्मीर में इस आतंकी वारदात के पीछे पाकिस्तान की साजिश का खुलासा हो चुका है। क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट से पता चला है कि आतंकवादियों की घुसपैठ और हमले की योजना सीमा पार से बनाई जा रही थी।

Also Read:यूपी का मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में आज होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story