Top Stories

EPFO : अब प्राइवेट कर्मचारियों के लिए खुला खजाने का मुंह, बढ़कर 9000 रुपए हुई मंथली पेंशन! बंटने लगी मिठाई

Special Coverage Desk Editor
20 Dec 2024 9:02 AM IST
EPFO : अब प्राइवेट कर्मचारियों के लिए खुला खजाने का मुंह, बढ़कर 9000 रुपए हुई मंथली पेंशन! बंटने लगी मिठाई
x
EPFO: नए साल पर केन्द्रीय कर्मचारियों को भी बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है. इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक देश के करोड़ों निजी कर्मचारियों की पेंशन में मोटा इजाफा किये जाने की खबर है.

EPFO: दिसंबर माह खत्म होने को है, 11 दिन बाद लोग नए साल 2025 का जश्न मना रहे होंगे. लेकिन यह नया साल निजी कर्मचारियों के लिए भी गिफ्ट लेकर आने वाला है. आपको बता दें कि प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी हमेशा निराशा के भाव में जीते हैं. क्योंकि न तो उन्हें हर छह माह में महंगाई भत्ता दिया जाता न ही कोई और सुविधा. लेकिन जानकारी मिल रही है कि अब प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की भी चांदी होने वाली है. सरकार बहुत जल्द ईपीएफओ में बेसिक वेतन की बढ़ोतरी पर मुहर लगाने वाली है. जिससे निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की की पेंशन में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

बजट 2025 में लिया जा सकता है फैसला

दरअसल, निजी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ाने की मांग काफी दिनों से उठ रही है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि कर्मचारियों की पेंशन की गणना अभी मौजूदा समय में जो 15000 से की जा रही है. जिसे नए साल पर बढ़ाकर 21000 रुपए करने की तैयारी सरकार करने जा रही है. सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि इसका पूरा मसौदा तैयार कर लिया गया है. सिर्फ ओपचारिक घोषणा होना शेष है. आपको बता दें की साल 2014 से ही पेंशन की गणना 15 हजार रूपए से की जा रही है और इसकी ही सीमा को बढ़ने को लेकर बात हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द इस पर अमल होना है. यदि ऐसा होता है तो प्रतिमाह कर्मचारियों की सैलरी में मोटा इजाफा हो जा जाएगा.

हर महीने मिलने वाली सैलरी कम हो जायेगी

यानि आपको प्रतिमाह जो वेतन मिलता है उसमे से अधिक पैसे EPFO में चले जायेंगे. जिसके चलते आपको हर महीने मिलने वाली सैलरी कम हो जायेगी. लेकिन ये आपके आने वाले भविष्य के लिए सही होगा. सरकार की तरफ से वेतन की सीमा को 15 हजार रूपए की जगह पर अगर 21 हजार रूपए कर दी जाती है तो आपको हर महीने 2550 रूपए अधिक पेंशन का लाभ मिलेगा.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story