राष्ट्रीय

Naveen Jindal death threats: बीजेपी के निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल को मिली मौत की धमकी, क्या है मामला

Desk Editor Special Coverage
29 Jun 2022 1:43 PM IST
Naveen Jindal death threats: बीजेपी के निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल को मिली मौत की धमकी, क्या है मामला
x
Naveen Jindal death threats: पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी मामले में बीजेपी अपने नेता नवीन कुमार जिंदल से किनारा कस चुकी है। जिंदल पहले भी कहते रहे हैं उनके परिवार को मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब उदयपुर हत्याकांड के बाद एक बार फिर जान से मारने की धमकी की बात कही है।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता रहे नवीन कुमार जिंदल ने बुधवार सुबह आरोप लगाया कि राजस्थान के उदयपुर में एक हिंदू दर्जी के मुस्लिम पुरुषों द्वारा पुरुष होने के कुछ घंटों बाद उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली।जिंदल की तीखी आलोचना हुई थी और पिछले महीने पैगंबर मोहम्मद पर उनके विवादास्पद ट्वीट को लेकर भाजपा ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

नवीन कुमार जिंदल ने ट्वीट कर बताया कि बुधवार सुबह करीब 6:43 बजे मुझे तीन ईमेल मिले, जिसमें भाई कन्हैया लाल का गला काटे जाने का वीडियो संलग्न था। उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को इस तरह की धमकियों से धमकाया। मैंने पुलिस को सूचित कर दिया है,उदयपुर शहर के धन मंडी इलाके में दो लोगों ने चाकू से कन्हैया लाल की हत्या कर दी और ऑनलाइन वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं। आरोपी ग्राहक बनकर कन्हैया लाल की दुकान पर गया और जब वह नाप ले रहा था तो उनमें से एक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बाद में उन्होंने नृशंस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story