राष्ट्रीय

साउथ की सनी लियोनी के नाम से मशहूर को भी कांग्रेस से मिला टिकट

साउथ की सनी लियोनी के नाम से मशहूर को भी कांग्रेस से मिला टिकट
x

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। गुरुवार को प्रियंका गांधी ने उम्मीदवारों की सूची का ऐलान करते हुए बताया कि पार्टी ने इनमें 50 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को उतारा है। बता दें कि वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ पत्रकार, एक अभिनेत्री, समाजसेवी और संघर्षशील महिलाओं को मौका दिया गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने मेरठ के हस्तिनापुर से तमिल अभिनेत्री अर्चना गौतम को मैदान में है। अर्चना गौतम लंबे समय से अभिनय जगत में सक्रिय हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश सिंह बघेल ने अर्चना गौतम को पार्टी ज्वाइन कराई थी।

जानें अर्चना गौतम की प्रमुख उपलब्धियां

भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और सौंदर्य प्रतियोगिता की खिताब धारक अर्चना मेरठ के परतापुर की रहने वाली हैं, जिन्होंने मिस बिकिनी इंडिया 2018 जीती, मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और सबसे प्रतिभा 2018 का उप खिताब जीता। गौतम ने मेरठ के आईआईएमटी ( IIMT) कॉलेज से बीजेएमसी (BJMC) किया है। अर्चना ने 2015 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। मलेशिया में कॉस्मो क्लब की तरफ से हुए मिस ग्लैमर प्रतियोगिता में अर्चना ने विनर का खिताब जीत चुकी हैं।


साउथ की सनी लियोनी के नाम से जानी जाती है अर्चना गौतम

कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम ने हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी की लोहा मनवा चुकी हैं. रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, और विवेक ओबेरॉय के साथ 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' फिल्म से डेब्यू किया. इसके अलावा अर्चना गौतम ने 'हसीना पार्कर' और 'बरोटा कंपनी' जैसी फिल्मों में भी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं। इन्हें दक्षिण भारत की सनी लियोनी भी कहा जाता है।

अर्चना गौतम 'साथ निभाना साथिया' में भी आईं थी नजर

परतापुर मेरठ निवासी अर्चना गौतम टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया, कुबूल है, बुड्ढा, अकबर-बीरबल, और सीआईडी में काम कर चुकी हैं. मेरठ में गंगानगर स्थित आईआईएमटी कॉलेज अर्चना गौतम मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई चली गई थीं.

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story