Top Stories

Farmers Protest: किसानों का आज दिल्ली कूच, नोएडा के चिल्ला बॉर्डर भयंकर जाम...चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

Special Coverage Desk Editor
2 Dec 2024 2:29 PM IST
Farmers Protest: किसानों का आज दिल्ली कूच, नोएडा के चिल्ला बॉर्डर भयंकर जाम...चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
x
नोएडा में धारा 133 भी लागू है. किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हाई अलर्ट है. आपको बता दें आज किसानों ने दिल्ली कूच की बात कही थी, जिसके बाद से नोएडा गौतम बुद्ध नगर पुलिस पूरी तरीके से हाईअलर्ट पर है.

Farmers Protest: नोएडा से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पर पुलिस ने चेकपोस्ट लगा दिया है. पुलिस की भारी तैनाती है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी हो रही है, जिसके चलते सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग चुका है. चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती है, नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. दरअसल, किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. ऐसे में किसानों को बॉर्डर पर ही रोकने की व्यवस्था की गई है.

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हाई अलर्ट

नोएडा में धारा 133 भी लागू है. किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हाई अलर्ट है. आपको बता दें आज किसानों ने दिल्ली कूच की बात कही थी, जिसके बाद से नोएडा गौतम बुद्ध नगर पुलिस पूरी तरीके से हाईअलर्ट पर है. चिल्ला बॉर्डर दिल्ली से नोएडा को कनेक्ट करता है. यहां पर भारी संख्या में फोर्स का डिप्लॉयड किया गया है. ना सिर्फ नोएडा के हिस्से में बल्कि दिल्ली के हिस्से में भी नोएडा और दिल्ली की पुलिस ने इस दौरान कोऑर्डिनेशन भी किया है. आपको बता दें कि लगातार जो भी गाड़ियां निकल रही है यहां से उन पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि किसान लंबे वक्त से यहां पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों ने 25 नवंबर से पहले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में शुरू किया. उसके बाद यमुना अथॉरिटी का घेराव किया और अब दिल्ली कूच की बात कही है. कल करीब दो घंटे तक हाई पावर कमेटी को लेकर बैठक हुई. चर्चा हुई उसकी सिफारिशों को लागू करने की बात कही गई.

किसानों के साथ वार्ता विफल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्हीं सब सिफारिशों को लागू करने के लिए आज दिल्ली कूच का ऐलान किया है. ठीक 24 घंटे पहले तीनों प्राधिकरण जिला प्रशासन जिलाधिकारी मनीष वर्मा और सीपी लक्ष्मी सिंह के साथ एक बैठक हुई 2 घंटे तक बैठक चली लेकिन बैठक पूरी तरीके से विफल रही, जिसके बाद दिल्ली कूच का ऐलान किया है. नोएडा और दिल्ली से सटे तमाम बॉर्डर्स पर बाकायदा बैरिकेडिंग की गई है. दिल्ली के हिस्से में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स का डिप्लॉयड किया है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story