Top Stories

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का शादी को लेकर अपडेट आया सामने , देखें Video

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का शादी को लेकर अपडेट आया सामने , देखें Video
x

भारतीय के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई कर ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सगाई वीडियो पोस्ट किया है। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में दोनों की सगाई हुई है। इस प्रोग्राम दोनों के परिवार के कुछ करीबी लोगों को ही न्योता दिया गया था और वे इसमें शामिल हुए। सगाई में करीब 75 लोग आए थे। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शार्दुल ने खुलासा किया है कि वो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद शादी करेंगे।


30 साल के शार्दुल ने भारत के लिए अबतक चार टेस्ट, 15 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वर्कलोड को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें अभी आराम दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अर्धशतक जड़कर एक बल्लेबाज के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। शार्दुल हाल में खत्म हुई टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें वह केवल दो ही मैच खेले थे और उन्होंने एक भी विकेट नहीं चटकाया था।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story