Top Stories

Father’s Day Special: फादर्स डे अपने फादर को दें यह जबरदस्त आइटम, गिफ्टिंग के लिए है बेस्ट ऑप्शन

Smriti Nigam
18 Jun 2023 12:25 PM IST
Father’s Day Special: फादर्स डे अपने फादर को दें यह जबरदस्त आइटम, गिफ्टिंग के लिए है बेस्ट ऑप्शन
x
फादर्स डे के मौके पर गिफ्टिंग के लिए कई सारे ऑप्शन यू तो बाजार में उपलब्ध है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट बताएंगे जो आपके बजट में भी आएंगे और आपके फादर को पसंद भी बहुत आएंगे।

Father’s Day Gifts: फादर्स डे के मौके पर गिफ्टिंग के लिए कई सारे ऑप्शन यू तो बाजार में उपलब्ध है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट बताएंगे जो आपके बजट में भी आएंगे और आपके फादर को पसंद भी बहुत आएंगे। बाजार में आने वाले गिफ्ट में आपको हमेशा ही आपको सही गिफ्ट चुनने में दिक्कत होती है लेकिन अगर आपको सही गिफ्ट ऑप्शन सही बजट में पता चल जाए तो आप इस दिक्कत से निजात पा सकते हैं -

Father’s Day Special: जैसा कि सभी जानते हैं कि आज फादर्स डे है फादर्स डे 18 जून को मनाया जा रहा है ऐसे में बहुत लोग इस दिन का इंतजार कर रहे होते हैं और लोग अपने फादर के लिए शॉपिंग भी करना चाहते हैं शॉपिंग के लिए वैसे तो कई सारे ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन इनमें से कौन सा बेस्ट ऑप्शन है यह समझने में काफी मुश्किल होती है।इस मुश्किल को आसान बनाने के लिए और अपने पिता को सरप्राइस देने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे जोरदार गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं जिन्हें गिफ्ट करके आप खुद तो खुश होंगे ही साथ ही आपके पिता दोगुना खुश हो जाएंगे फादर्स डे में कौन से गिफ्ट आपके पिता के लिए रहेंगे बेस्ट.

Gizmore GIZFIT GLOW Z स्मार्टवॉच

GIZFIT Glow Z एक जोरदार स्मार्टवॉच है जो आप अपने पिता को गिफ्ट कर सकते हैं. यह आपके पिता को जरूर पसंद आएगी स्मार्टफोन आपके पिता को नोटिफिकेशन से अपडेट सर रखेगी और साथ ही उनकी सेहत का भी ख्याल रखेगी। यह मेड इन इंडिया स्मार्टवॉच है जिसमें 15 दिनों की मैराथन बैटरी लाइफ है GIZFIT Glow Z ऑलवेज़-ऑन AMOLED डिस्प्ले वाली सबसे सस्ती स्मार्टवॉच में से एक है. इसमें 368 x 448 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 1.78 इंच (4.52 सेमी) 2.5डी कर्व्ड एचडी एमोलेड स्क्रीन और बेस्ट-इन-क्लास 600 निट्स सुपर ब्राइटनेस मिलती है. इसकी एलिगेंट प्रीमियम मैटेलिक बॉडी (IP67 वॉटर रेसिस्टेंट) के साथ आती है.

स्काईबॉल स्पीकर और साउंडबार

इस रेंज में कई प्रकार के स्पीकर शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में डिजाइन और क्वॉलिटी का खास ध्यान रखा गया है साथ ही इनकी ऑडियो क्वॉलिटी भी धुआंधार है. हाल ही में स्काईवॉल की पहली होम ऑडियो रेंज म्यूजिक बाजार में आया है इस रेंज की शुरुआत ₹3000 से शुरू होती है इसका आईबॉल की स्पीकर्स फीचर से भरपूर ऑडियो प्रोडक्ट्स को बेहतर साउंड क्वालिटी और निर्बाध कनेक्टिविटी देने के लिए डिजाइन किया गया है.

स्काईबॉल टॉवर स्पीकर कैरोके सेशंस पूरी तरह कार्यात्मक रिमोट कंट्रोलर और वायरलेस हाई-एंड यूएचएफ के साथ आते हैं. प्रोडक्ट लाइन-अप में पार्टी पिलर 1300,1200, 1100, पार्टी बॉक्स 60 और मिनी साउंडबार नियो20 शामिल हैं जो Amazon.in पर उपलब्ध है.

Elista 55-इंच WebOS स्मार्ट टीवी

ये स्मार्ट टीवी वेबओएस चलाते हैं और उपयोग में आसान मैजिक रिमोट के साथ आते हैं. रिमोट कंट्रोल नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के लिए एक समर्पित हॉटकी प्रदान करता है. स्मार्ट टीवी डॉल्बी ऑडियो द्वारा समर्थित हैं और सभी आवश्यक कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करते हैं.

ये एक 4K UHD स्मार्ट टीवी है. webOS द्वारा संचालित, स्मार्ट टीवी में बेजल-लेस डिजाइन है. कंपनी ने स्मार्ट टीवी को तीन स्क्रीन साइज 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच में लॉन्च किया है. Elista के स्मार्ट टीवी थिनक्यू एआई सपोर्ट के साथ आते हैं और यूजर्स वॉयस कमांड के लिए एलेक्सा को भी एक्सेस कर सकते हैं.

Next Story