
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Fatima Sana Shaikh...
लाइफ स्टाइल
Fatima Sana Shaikh व्हाईट आउटफिट में दिखीं बेहद हॉट, यूजर्स बोले-आज तो आपने दिन बना दिया
Special Coverage Desk Editor
22 Jun 2022 11:58 PM IST

x
Fatima Sana Shaikh Sexy Video: Fatima Sana Shaikh Sexy Video: Fatima Sana Shaikh Sexy Video: Fatima Sana Shaikh Sexy Video: फातिमा सना शेख आखिरी बार अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म थर में नजर आई थीं. उनकी अगली फिल्म धक धक है, जिसमें वे रत्ना पाठक, दिया मिर्जा और संजना संघी के साथ नजर आएंगी.
Fatima Sana Shaikh Sexy Video: Fatima Sana Shaikh Sexy Video: Fatima Sana Shaikh Sexy Video: Fatima Sana Shaikh Sexy Video: Fatima Sana Shaikh Hot Look: दंगल गर्ल फातिमा सना शेख सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं, पर जब वे पोस्ट करती हैं तो लाइक्स और कमेंट की बौछार आ जाती है. फातिमा ने आज इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे काफी हॉट दिख रही हैं. शेयर की गई तस्वरों में उन्होंने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना और लाइट मेकअप के साथ बाल खुले रखे हैं, जो उनके लुक को परफैक्ट बनाते हैं. फातिमा का यह ग्लैमरस अवतार देखकर यूजर्स कमेंट बॉक्स पर रेड हार्ट और फायर इमोजी की बौछार करने लगे हैं, एक यूजर्स ने लिखा, आज तो आपने दिन बना दिया.

Special Coverage Desk Editor
Next Story