Top Stories

प्रेमी के साथ फरार हो गयी महिला मुखिया, दो बच्चों और पति को छोड़ा

Shiv Kumar Mishra
20 March 2022 1:32 PM IST
love
x

प्रतीकात्मक फोटो

SITAMARHI : खबर सीतामढ़ी जिले से यहां एक महिला मुखिया अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. महिला मुखिया के दो बच्चे भी हैं. उसके पति की तरफ से अब पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. यह पूरा मामला कन्हौली थाना के खाप खोपराहा की है. यहां की मुखिया रेखा देवी अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई.

महिला मुखिया के पति ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें तीन लोगों के ऊपर अपहरण का केस दर्ज किया गया है. घटना 9 मार्च की है. 38 साल की मुखिया रेखा देवी सुबह तकरीबन 4:00 बजे घर से टहलने के लिए निकली थी लेकिन उसके बाद वापस लौट कर नहीं आई. मुखिया पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के ही संजय कापर, विजय कापर और राम प्रयास कापर ने उसकी पत्नी रेखा देवी का अपहरण कर लिया है.

मुखिया पति ने आरोप लगाया गया है कि शादी करने के मकसद से बहला-फुसलाकर महिला मुखिया का अपहरण किया गया है. मुखिया पति ने कहा है कि उसकी पत्नी रेखा देवी का अपहरण करने के बाद समाज में छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. आखिरकार थक हारकर उसने 15 मार्च को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. महिला मुखिया के दो बच्चे भी हैं और उन दोनों को छोड़कर वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है.

Next Story