- Home
- /
- Top Stories
- /
- महिला नेल आर्टिस्ट ने...
महिला नेल आर्टिस्ट ने नाखूनों पर की चित्रकारी
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर यू तो केंद्र और राज्ये सरकारे लगातार लोगों को जागरूक कर रही है.लेकिन बिहार की राजधानी पटना मे एक महिला कोरोना के प्रति लोगों को अनूठे तरीके सचेत कर रही है.दरअसल, एक रजनी रंजन नाम की महिला नेल आर्टिस्ट नाखूनों पर चित्रकारी कर लोगों को कोविड के प्रति संदेश दे रही हैं।
महिला नेल आर्टिस्ट ने कहा, "मैं इसके द्वारा संदेश दे रही हूं कि सभी लोग मास्क पहने और वैक्सीन की डोज़ लगाए। मुझे सोशल मीडिया से इस काम को करने की प्रेरणा मिली है।"
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47 हजार 92 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 509 लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दक्षिण राज्य केरल में दर्ज किए जा रहे हैं. अगर एक सितंबर के आंकड़े पर नज़क डाले तो पूरे देश के 41 हजार मामलों में से अकेले केरल में 32 हजार 803 नए मामले दर्ज किए गए.