Top Stories

ऑटो की ट्रक से भीषण टक्कर, हादसे में मासूम समेत तीन की मौत, 10 घायल

ऑटो की ट्रक से भीषण टक्कर, हादसे में मासूम समेत तीन की मौत, 10 घायल
x

घटना के बाद अस्पताल के बाहर घायलों के परिजन

कानपुर-सागर हाइवे पर कबरई थाना क्षेत्र के छानी मोड़ के पास बुधवार को दोपहर करीब 12.45 बजे हाइवे पर सवारी लेकर महोबा जा रहे ऑटो की टक्कर एक ट्रक से हो गई, जिसके बाद चीख पुकार मच गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमे कई की हालत गंभीर है। घटना में मरने वालों की पहचान रामसेवक (50), राज (05) और फूल सिंह के रूप में की गई है।

ये हुए घायल

संगीता पत्नी राजू उम्र 22 निवासी मदारपुरा

राधिका पुत्री राजू उम्र 2

राजू पुत्र दरबारी घायल

सोम जी उम्र 30 निवासी मौदहा फतेहपुर

मुन्ना पुत्र हरिदास उम्र 28 निवासी पृथ्वीपुरा मध्यप्रदेश

हरीराम पुत्र राम खिलावन उम्र 42 निवासी पाटनपुर हमीरपुर

शमापरवीन उम्र 35 निवासी मौदहा

जितेंद्र सिंह निवासी मुरैना मध्यप्रदेश

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story