राष्ट्रीय
रूस में प्लेन क्रैश में 16 की मौत, 7 को बचाया गया, दोनों पायलट भी मारे गए
Arun Mishra
10 Oct 2021 2:54 PM IST
x
यह विमान लेट L-410 टर्बोलेट था, जो कि दो इंजन वाला शॉर्ट-रेंज ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है।
रूस के तातरस्तान में रविवार को विमान दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई और 7 घायल हैं। इमरजेंसी सर्विस ने स्पुतनिक को बताया कि 7 घायल अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी 16 के जीवित होने के संकेत नहीं हैं। इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि विमान में पैराशूट जंपर सवार थे। लोकल हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि सात घायल लोगों में से एक की हालत गंभीर है।
यह विमान लेट L-410 टर्बोलेट था, जो कि दो इंजन वाला शॉर्ट-रेंज ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है। हाल के वर्षों में रूसी विमानन सुरक्षा मानकों में सुधार हुआ है, लेकिन दूर-दराज के इलाकों में पुराने विमानों में दुर्घटनाएं कम नहीं हुई हैं।
Next Story