- Home
- /
- Top Stories
- /
- तीन फर्जी अस्पताल...
तीन फर्जी अस्पताल संचालकों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
फतेहपुर । मीडिया द्वारा फर्जी अस्पताल संचालकों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम रंग ला रही है। अब तक जिले के सात फर्जी नर्सिंग होम सीज हुए हैं जबकि तीन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बता दें कि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के द्वारा विभागीय जिम्मेदारों को फटकार लगाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फर्जी अस्पताल संचालकों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो चर्चित फर्जी अस्पताल संचालकों समेत थरियांव थाना क्षेत्र के अम्बापुर कस्बे में संचालित एक फर्जी अस्पताल संचालक समेत तीन फर्जी अस्पताल संचालकों जिनमें सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधी गंज सब्जी मंडी में संचालित आलोक नर्सिंग होम के संचालक सूर्य कुमार, राजेन्द्र प्रसाद व दीप नर्सिंग होम के संचालक पंकज कुमार, बाबू सिंह समेत थरियांव थाना क्षेत्र के अम्बापुर कस्बे में संचालित अवनी नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
सभी फर्जी अस्पताल संचालको द्वारा बगैर रजिस्ट्रेशन व डिग्री के फर्जी तरीके से लम्बे समय से अस्पतालों का संचालन किया जा रहा था। जिससे अस्पतालों में गलत इलाज के दुष्प्रभाव से कई मरीजों की जाने भी गई थीं। जिनको अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ०एस पी० जौहरी ने नोटिस जारी कर अपने अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने के आदेश जारी किये थे। जिनमे से एक भी अस्पताल संचालक ने लम्बे समयांतराल के बाद भी जिला स्वास्थ्य प्रशासनिक अधिकारियों को अस्पताल सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया था। सभी अस्पताल संचालक अपने अपने अस्पतालों में ताला डालकर मौके से फरार हो गये। पुलिस फरार अस्पताल संचालको की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।