- Home
- /
- Top Stories
- /
- दादरी के बीजेपी विधायक...
x
दादरी के बीजेपी विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तेजपाल पर अपने विधानसभा क्षेत्र दादरी में चुनाव प्रचार करते समय कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है। पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को नागर ने दादरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों पर पांच से अधिक लोगों को साथ लेकर घर-घर जाकर बीजेपी का प्रचार किया।
आपको बता दें कि इससे पहले पुरकाजी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक प्रमोद उतवल और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद की गई थी जिसमें मेघना चंदन गांव में कथित तौर पर उनकी जनसभा के दौरान 'खिचड़ी' वितरण होता दिख रहा था।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story