Top Stories

लालू यादव के दामाद पर बुलंदशहर में FIR, जानें क्या है मामला

लालू यादव के दामाद पर बुलंदशहर में FIR, जानें क्या है मामला
x

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव बुलंदशहर की सिकंदराबाद सीट से सपा-रालोद गठबंधन के उम्‍मीदवार हैं। उनके खिलाफ बुलंदशहर में एफआईआर दर्ज की गई है। बुलंदशहर के डीएम के मुताबिक बिना इजाजत रोड शो निकालने को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

डीएम ने बताया, 'प्रथम दृष्टया महामारी अधिनियम और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बना है। उनके खिलाफ FIR दर्ज़ कि गई है और कार्रवाई जारी है।' बता दें कि पिछले दिनों राहुल यादव के रोड शो का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एआरओ राकेश कुमार ने रोड शो में भीड़ जमा करने पर राहुल यादव को नोटिस देकर जवाब मांगा था। नोटिस में राहुल से दो दिन के अंदर जवाब की मांग करते हुए पूछा गया था कि आप के खिलाफ क्यों न आप के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जाए।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story