Top Stories

मेरठ: बर्निंग ट्रेन बनने से बची कोयले से लदी मालगाड़ी

मेरठ: बर्निंग ट्रेन बनने से बची कोयले से लदी मालगाड़ी
x

प्रतीकात्मक फोटो

कोयले से लदी मालगाड़ी में आग लगने से बच गई, हापुड़ से चलकर मेरठ के रास्ते सहारनपुर जा रही कोयले से लदी मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई। सिटी स्टेशन के कोचिंग स्टाफ ने आग लगते देख सूचना कंट्रोल रूम को दी। हालांकि स्टाफ की सूझबूझ और दमकल गाड़ियों के पहुंचने के बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

जानकारी के अनुसार सिटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कोयले से लदी मालगाड़ी के एक वैगन में अचानक आग लग गई और धुआं उठने लगा। सूचना पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कोचिंग स्टाफ मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद ट्रेन को पीछे हटाकर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लाया गया।

वहीं सूचना मिलते ही शहर से तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंचकर तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मालगाड़ी में आग लगने के कारण सुबह के समय मेरठ कैंट से चलकर रेवाड़ी जाने वाली शटल को प्लेटफॉर्म नंबर चार से गुजारा गया। आग पर काबू पाने के बाद 8.45 बजे मालगाड़ी रवाना हुई।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story