- Home
- /
- Top Stories
- /
- Noida Breaking News:...
Noida Breaking News: नोएडा के स्पा सेंटर में लगी आग, महिला सहित दो की मौत
नोएडा सेक्टर 53 के गिझोड गांव में आशीर्वाद कॉन्पलेक्स में चल रहे स्थानीय पुलिस के संरक्षण में जकोजी के नाम से स्पा सेंटर में अचानक से लगी आग, आग के समय स्पा सेंटर की मैनेजर महिला तथा एक पुरुष मौजूद थे। दोनों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि, पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है।
थाना सेक्टर 24 के थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आशीर्वाद कॉन्पलेक्स सेक्टर 53 में स्पा सेंटर चलाया जा रहा था। जिसमें अचानक आग लग गई आग के समय मौजूद राधा चौहान (26 वर्ष )अरुण आनंद (35 वर्ष) की मौत हो गई। पुलिस ने और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है आग कैसे लगी पुलिस जांच कर रही है।