- Home
- /
- Top Stories
- /
- चोरी की योजना बनाते...
x
फ़तेहपुर । ग़ाज़ीपुर पुलिस ने चार शातिर महिलाओ समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है जो घूम घूमकर दुकानो से चोरी व लोगों को टप्पेबाजी का शिकार बनाते थे।
बता दें कि अभियुक्त धनराज पुत्र केसरी लाल, शांति बाई पत्नी मंदर, ममता बाई पति धनराज, सुनीता पत्नी सुरेंदर, अंतिमा बाई पत्नी भूपेंद्र निवासी अतरू जिला बारा राजस्थान जो घूम घूमकर चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। उनको चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से 3 अदद पेचकस, एक संभल, 3 अदद चाबी का गुच्छा बरामद हुआ है तथा अभियुक्त धनराज के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा भी बरामद हुआ। इस संबंध में थाने में मुकदमा अपराध संख्या 223/21 धारा 401 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 224/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम धनराज पंजीकृत किया गया है जिनको जेल भेजा गया।
Next Story