Top Stories

Murder in Prayagraj:यूपी में एक ब्राह्मण परिवार के पाँच लोगों की हत्या, पति पत्नी समेत तीन बेटियाँ मार डाली

Shiv Kumar Mishra
16 April 2022 9:26 AM IST
Murder in Prayagraj:यूपी में एक ब्राह्मण परिवार के पाँच लोगों की हत्या, पति पत्नी समेत तीन बेटियाँ मार डाली
x

murder in Prayagraj:प्रयागराज जिले के थाना नबाबगंज इलाके के खागलपुर इलाके मे बीती रात ब्राह्मण परिवार के पाँच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना नबाबगंज इलाके के खागलपुर इलाके मे बीती रात राहुल तिवारी (42 वर्ष ) की पत्नी प्रीति तिवारी (38 वर्ष ) की उनकी तीन बेटियाँ जो क्रमश 12 वर्ष , 7 वर्ष और पाँच वर्ष की हत्या कर दी गई। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।


राहुल तिवारी कौशांबी जनपद के रहने वाले है। अभी नबाबगंज के खागलपुर में किराये के मकान में रहते थे जहां यह घटना घटी है। हत्या की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी जल्द मौके पर पहुचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम और डाग सक्वाइड मौके पर बुलाए गए है।


Next Story