
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Assam में बाढ़ का कहर,...
Assam में बाढ़ का कहर, अब तक 82 लोगों की गई जान, 47 लाख लोग प्रभावित

नई दिल्लीः एक तरफ देश के ऊपरी हिस्से में गर्मी का सितम है तो दुरी ओर Assam में बारिश का कहर जारी है. तजा आंकड़ों के अनुसार Assam में बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 82 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 47 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बता दें कि राज्य के 35 में से 33 जिले बुरी तरह इस आपदा से प्रभावित हैं. सोमवार को बाढ़ से 11 और लोगों की जान चली गई. इस आपदा को लेकर राहत बचाव कार्य जारी है.
भयंकर विभिषिका से जूझ रहा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा बाढ़ ग्रसित इलाकों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि राज्य कई जिलों में बाढ़ और भारी भूस्खलन के कारण वहां का जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है और दूरसंचार के साधन भी प्रभावित हुए हैं. पिछले एक हफ्ते में देश का उत्तर- पूर्वी राज्य बाढ़ की भयंकर विभिषिका से जूझ रहा है.
बचाव कार्य में पुलिस बही
बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के दौरान दरांग में 3, नागांव में 2 पुलिस कर्मी भी बह गए हैं. इसके अलावा कछार, डिब्रूगढ़, हैलाकांडी, होजई, कामरूप और लखीमपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य के उदलगुरी और कामरूप में 2-2 और कछार, दरांग और लखीमपुर में 1-1 व्यक्ति के लापता होने की जानकारी मिली है.
