![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- Top Stories
- /
- ग्रेटर नोएडा में...
Top Stories
ग्रेटर नोएडा में विदेशी युवती की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस जांच में जुटी
अभिषेक श्रीवास्तव
26 Feb 2022 5:33 PM IST
![ग्रेटर नोएडा में विदेशी युवती की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस जांच में जुटी ग्रेटर नोएडा में विदेशी युवती की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस जांच में जुटी](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2021/12/26/335050-murder.webp)
x
अफ्रीकी देश तंजानिया की एक 18 वर्षीय युवती की कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। वह ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में रह रही थी। पुलिस इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इलाके की एक सोसाइटी में रह रही एक युवती ने विषैला पदार्थ खा लिया था, उसे उसके भाई ईसवाया ने अस्पताल में भर्ती कराया था और तबियत ठीक होने पर वह 25 फरवरी को घर आ गई थी, लेकिन बीती रात उसकी तबियत अचानक खराब हो गई। उसे पुन: अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि यह युवती जालंधर में पढ़ती थी और कभी जालंधर तथा कभी सोसाइटी में अपने दोस्त के यहां आकर रहती थी। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मृतका के परिजनों को उचित माध्यम से सूचित किया जा रहा है।
TagsNoida
![अभिषेक श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव](https://www.specialcoveragenews.in/profiles/2748/319821-whatsappimage2021-06-18at12554pm.webp)
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story