Top Stories

IPL 2025 Auction पर विदेशी प्लेयर्स की पैनी नजर, हैरान करती है वजह, जानें किस देश के बिकेंगे सबसे अधिक खिलाड़ी

Special Coverage Desk Editor
6 Nov 2024 10:27 PM IST
IPL 2025 Auction पर विदेशी प्लेयर्स की पैनी नजर, हैरान करती है वजह, जानें किस देश के बिकेंगे सबसे अधिक खिलाड़ी
x
IPL 2025 Mega Auction को विदेशी खिलाड़ी उत्सुकता भरी नजरों से देख रहे हैं. 10 देशों के 409 विदेशी खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जानें- किस देश के बिकेंगे सबसे अधिक खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. मेगा ऑक्शन के वैन्यू और तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस ऑक्शन पर खास विदेशी खिलाड़ी नजरें गड़ाए बैठे हैं. इसकी वजह जानकर आप भी हैरान होंगे. विदेशी खिलाड़ी अच्छे से जानते हैं कि आईपीएल ऑक्शन में बिकने का मतलब है पैसा की जमकर बारिश होना. एक तरह से ये ऑक्शन उनको मालामाल कर देने वाला होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस देश के सबसे अधिक खिलाड़ी बिकेंगे.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन क्यों अहम?

आईपीएल मेगा ऑक्शन के आयोजन के लिए सऊदी अरब के जेद्दाह शहर को चुना गया है. ये पूरा कार्यक्रम 24-25 नवंबर यानी दो दिनों तक चलेगा. ये दूसरा साल है जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है. आईपीएल की मेगा ऑक्शन को काफी दर्शक देखते हैं, इसलिए क्रिकेट प्रेमी भी इस ऑक्शन का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस मायने में अहम हो जाता है कि क्योंकि इसमें 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी अगले तीन वर्षों (2025-27) के लिए अपनी टीम तैयार करेंगी.

कितने देशों के खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन?

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 को लेकर विदेशी खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक या दो नहीं बल्कि 16 देशों के 409 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें सबसे अधिक 91 दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया के 76, अफगानिस्तान के 29, बांग्लादेश के 13, कनाडा के 4, इंग्लैंड के 52, आयरलैंड के 9, इटली के 1, नीदरलैंड के 12 और न्यूज़ीलैंड के 39, स्कॉटलैंड के 2, श्रीलंका के 29, यूएई के 1, यूएसए के 10, वेस्ट इंडीज के 33 और ज़िम्बाब्वे के 8 प्लेयर्स ने पंजीकरण कराया है.

किस देश के बिकेंगे सबसे अधिक खिलाड़ी?

मेगा ऑक्शन को लेकर हर फ्रेंचाइजी की यही कोशिश रहेगी की. अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को वो खरीदें और टीम को मजबूत बनाए. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऐसे में इन्हीं देखों के खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रेंचाइजी की अधिक नजर रहे. अगर स्टार खिलाड़ियों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को अधिक चुना जा सकता है. कुछ एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अधिक बिकेंगे.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story