Top Stories

बिजली संकट को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री ललई ने योगी सरकार पर बोला हमला, कही ये बात

Shiv Kumar Mishra
11 Oct 2021 4:10 PM IST
बिजली संकट को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री ललई ने योगी सरकार पर बोला हमला, कही ये बात
x

शाहगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेश में गहराये बिजली संकट को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। ललई यादव ने बिजली की उपलब्धता कराने को लेकर भाजपा सरकार को पूरी तरह फेलियर बताया है। उनका कहना है कि हमारी सरकार के समय लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही थी, लेकिन आज 24 मिनट भी बिजली नहीं मिल रही।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा है कि वर्तमान सरकार में आम लोग बिजली कटौती से परेशान है। हालात ये है कि प्रदेश के 14 पावर प्लांट मौजूदा समय में बंद हो चुके हैं और कई बंद होने की कगार पर है। इससे उद्योग धंधे तो प्रभावित हो ही रहे हैं, साथ ही खेती से जुड़े किसानों पर भी इसका साफ असर देखा जा सकता है।

ललई यादव ने प्रदेश में गहराये बिजली संकट का कारण कोयले की कमी के साथ ही कोयले का समय पर भुगतान नहीं होना बताया है। ललई का कहना है कि यदि सरकार कोयले का भुगतान समय पर करती तो आज यह परेशानी देखने को नहीं मिलती।

उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कोयले का समय पर भुगतान होता था जिसके कारण कभी भी कोयले की कमी नहीं आई। ललई यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी सरकार का प्रबंधन इतना मजबूत था कि बिजली की कमी आना तो दूर उनके शासन में बिजली सरप्लस रहती थी। आज वर्तमान सरकार ने बिजली का स्थाई शुल्क बढ़ाकर और चार्ज बढ़ाकर लोगों पर भारी बोझ डाल दिया है।

Next Story