- Home
- /
- Top Stories
- /
- Former PM Silvio...
Former PM Silvio Berlusconi Relationship: पूर्व प्रधानमंत्री 53 साल छोटी सांसद से करने जा रहे शादी! पर फंस गया ये पेच
Former PM Silvio Berlusconi Relationship Marta Fassina
कहते हैं कि प्यार पर किसी का जोर नहीं चलता. कब, कहां, किस पर दिल आ जाए कोई कह नहीं सकता.
पूर्व पीएम ने 53 साल छोटी महिला से की शादी!
अब ऐसा ही ताजा मामला इटली में सामने आया है. वहीं 85 साल के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी (Silvio Berlusconi) ने 53 साल छोटी महिला से शादी कर ली है. वह महिला और कोई नहीं बल्कि इटली की मौजूदा सांसद मार्ता फासीना (Marta Fassina) हैं.
जवान बच्चे शादी से खुश नहीं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बर्लुस्कोनी (Silvio Berlusconi) ने अभी असल में विवाह नहीं किया है बल्कि फासीना के साथ रोमांस करते हुए प्रतीकात्मक विवाह रचाया है. इसके पीछे की वजह ये है कि बर्लुस्कोनी के इस फैसले से उनके पांचों जवान बच्चे खुश नहीं हैं. उन्हें डर है कि अगर बर्लुस्कोनी ने वाकई में शादी कर ली तो उनकी आधी दौलत यानी करीब 417 अरब रुपये की मालकिन फासीना हो जाएंगी.
इटली की सांसद हैं नई पार्टनर
मार्ता फासीना (Marta Fassina) की यह दूसरी रिलेशनशिप है. वे इससे पहले फ्रांसेस्का पास्कल नाम के युवक के साथ रोमांटिक संबंधों में थीं लेकिन बाद में अपने से 53 साल बड़े सिल्वियो बर्लुस्कोनी (Silvio Berlusconi) के साथ रोमांटिक संबंध शुरू कर दिए.
बहुत दिलफेंक रहे हैं बर्लुस्कोनी
अगर इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी (Silvio Berlusconi) की बात की जाए तो वे बेहद दिलफेंक किस्म के रहे हैं. युवा मॉडलों के साथ दोस्ती को लेकर उनका जब-तब नाम जुड़ता रहा है. उन पर एक सेक्स वर्कर के साथ रात गुजारने के लिए 50 करोड़ रुपये देने का भी आरोप रहा है. साथ ही नाबालिग के साथ संबंध बनाने के आरोप भी उन पर लगे हैं. ऐसे में 85 साल की उम्र में फिर से जवां महिला के साथ रिलेशन बनाने पर वे एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.