- Home
- /
- Top Stories
- /
- कार तालाब में गिरी चार...
फैसल खान बिजनौर
बिजनौर में देर उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। कार में सवार 7 लोगो में से 4 की दर्दनाक मौत हो गई । घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया कार सवार युवक शादी में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे।
दरअसल यह हादसा बिजनौर के कोतवाली देहात थानां क्षेत्र के अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में देर रात उस वक्त हुआ जब गांव के रहने वाले रामगोपाल की लड़की शिवानी की बारात गांव शेरपुर थाना चांदपुर से आई थी । शादी में शामिल होकर एक कार में सवार होकर 7 युवक वापस घर लौट रहे थे । रात करीब एक बजे के समय रास्ता भटक जाने के कारण ये हादसा हुआ है । बताया जा रहा है की शादी से वापस लौटते समय कार सवार युवक रास्ता भटक गए और तेज़ रफ़्तार के चलते गाड़ी तालाब में गिर गई ।
गाड़ी में 7 लड़के सवार थे जिनमें से 4 की मौत हो गयी है । एक कि हालत नाजुक बताई जा रही है और दो युवक बिल्कुल ठीक है । घायल युवक निजी अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज जारी है । पुलिस ने सभी चारो शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भर लिया है और शवों को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है ।