Top Stories

रोड़ एक्सीडेंट में एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत, ऐसे हुआ हादसा

रोड़ एक्सीडेंट में एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत, ऐसे हुआ हादसा
x

बिहार के सासाराम जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सबरबाद गांव के समीप एनएच दो पर कार व ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी। इस टक्कर में चार लोगों की मौत मौके पर हो गई। जबकि एक शख्स घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मरने वाले सभी चार लोग कार में सवार थे। इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए शख्स को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,हादसा रोहतास-कैमूर जिला के चेनारी के सवरा गांव के समीप एनएच दो के पास हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब कार पर सवार होकर एक ही परिवार के लोग बनारस से वापस सासाराम लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की एक टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे में चार लोगों ने दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में मरने वालों और घायल की की पहचान हो गयी है। मरने वाले सभी लोग सासाराम के निवासी थे। वे बनारस गये हए थे। मृतकों में दिवाकर साहू, कृष्ण कुमार, गोपाल प्रसाद और अशोक गुप्ता शामिल हैं। जबकि घायल शख्स का नाम पप्पू गुप्ता है। उसे इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। चेनारी पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story