
- Home
- /
- Top Stories
- /
- यूपी में चौदह आईपीएस...
Top Stories
यूपी में चौदह आईपीएस का तबादला, कई जिले के बदले कप्तान, आकाश तोमर बने सहारनपुर एसएसपी
Shiv Kumar Mishra
23 Oct 2021 7:34 PM IST

x
आगरा एसएसपी मुनिराज का तबादला हो गया है. सुधीर कुमार सिंह आजमगढ़ से आगरा पुलिस कप्तान बनाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी अभी चौदह आईपीएस अधिकारीयों का ट्रांसफर किया है. लगभग एक दर्जन जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गये है.
सहारनपुर के कप्तान आकाश तोमर बनाये गए हैं.
आजमगढ़ के कप्तान अनुराग आर्य बने हैं.
अनुराग वत्स बाराबंकी कप्तान बने हैं.
आगरा एसएसपी मुनिराज का तबादला हो गया है.
सुधीर कुमार सिंह आजमगढ़ से आगरा पुलिस कप्तान बनाए गए हैं.
अंकुर अग्रवाल चंदौली कप्तान बनाये गए हैं.
दिनेश त्रिपाठी एसपी उन्नाव बनाये गए हैं.
TagsFourteen IPS transferred in UPआईपीएस आकाश तोमरआईपीएस अंकुर अग्रवालआईपीएस सुधीर कुमारआईपीएस दिनेश त्रिपाठी#आईपीएस आकाश तोमर एसएसपी सहारनपुर#आईपीएस दिनेश त्रिपाठी एसपी उन्नाव#आईपीएस अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली#आईपीएस जयप्रकाश सिंह एसएसपी इटावा#आईपीएस मुनिराज एसपी चुनाव सेल#आईपीएस एस चिनप्पा एसपी वीआईपी सुरक्षा बृजेश कुमार सिंह एसपी एटीएस#आईपीएस अविनाश पांडे पीएसी अलीगढ़#आईपीएस यमुना प्रसाद एसपी इंटेलिजेंस बरेली#आईपीएसअमित कुमार डीसीपी नोएडा#आईपीएस अखिलेश निगम एसपी
Next Story