Top Stories

GD Goenka स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे बच्चे, हादसे में चालक बुरी तरह घायल

GD Goenka स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे बच्चे, हादसे में चालक बुरी तरह घायल
x

गुरुग्राम में साइबर सिटी में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो जहां तेज रफ्तार की वजह से एक निजी स्कूल की बस ने सड़क पर चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय स्कूल बस में दर्जनों छोटे-छोटे मासूम बच्चे बैठे हुए थे, जिनमें से किसी को भी चोट नहीं आई। हालांकि इस हादसे में स्कूल बस के ड्राइवर को चोट आई है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है।

यह घटना सुबह तकरीबन 8:15 बजे सोहना रोड पर सोहना एक्सप्रेसवे के पास हुई। जिस समय जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी की बस जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी उसी दौरान एक्सप्रेस वे पर सामने चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं आई है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story