Top Stories

Quiz: भूख लगे तो खा लेना, प्‍यास लगे तो पी लेना, ठंड लगे तो जला लेना, बताओ क्या है वो?

Smriti Nigam
20 Jun 2023 1:47 PM IST
Quiz: भूख लगे तो खा लेना, प्‍यास लगे तो पी लेना, ठंड लगे तो जला लेना, बताओ क्या है वो?
x
आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जो एसएससी, बैंकिंग रेलवे व अन्य कंपटीशन एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. वही ऐसे सवाल इंटरव्यू के दौरान भी पूछे जाते हैं इंटरव्यू केवल आपके किताबी ज्ञान पर ही निर्भर नहीं करता है

Daily Static GK Quiz: आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जो एसएससी, बैंकिंग रेलवे व अन्य कंपटीशन एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. वही ऐसे सवाल इंटरव्यू के दौरान भी पूछे जाते हैं इंटरव्यू केवल आपके किताबी ज्ञान पर ही निर्भर नहीं करता है.यह आपके जनरल नॉलेज पर भी निर्भर करता है यह क्वेश्चन आपके इंटरव्यू को और आसान बना सकते हैं

General Knowledge Important Questions: कोई भी कॉन्पिटिटिव एग्जाम हो उसके लिए आप की जनरल नॉलेज को अच्छा होना बेहद जरूरी है और आपको हमेशा करंट अफेयर्स पर भी नजर बनाए रखनी चाहिए. ऐसे में कुछ सवाल होते हैं जो आपसे एसएससी रेलवे और अन्य कंपटीशन वाले एग्जाम में पूछे जाते हैं आज के समय में सभी परीक्षाओं का पैटर्न भी चेंज होता जा रहा है. ऐसे में जीके के क्वेश्चंस भी काफी मात्रा में पूछे जाने लगे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.

सवाल: कांग्रेस ने किस स्थान पर पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया था?

जवाब: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 19 दिसंबर 1929 को अपने लाहौर अधिवेशन में ऐतिहासिक पूर्ण स्वराज (पूर्ण स्वतंत्रता) का प्रस्ताव पारित किया था.

सवाल: उंट बिना पानी पिए कितने दिन तक जीवित रह सकता है?

जवाब: उंट बिना पानी पिए 6 महीनों तक जीवित रह सकता है.

सवाल: वो कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा गुजरात में तो आधा महाराष्ट्र में है?

जवाब: उस रेलवे स्टेशन का नाम "नवापुर" है, जो आधा गुजरात में तो आधा महाराष्ट्र में है.

सवाल: सब्जियों की रानी किस सब्जी को कहा जाता है?

जवाब: सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है

सवाल: भारत में पहली बार ट्रेन कहां चलाई गई थी?

जवाब: भारत में पहली बार ट्रेन बोरीबंदर से ठाणे के बीच चलाई गई थी

सवाल: मानव शरीर में Insulin हार्मोन कहाँ पाया जाता है ?

जवाब: मानव शरीर में Insulin हार्मोन पैनक्रियाज (Pancreas) में पाया जाता है.

सवाल: दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था?

जवाब: दिल्ली का लाल किला मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था.

सवाल: हैदराबाद में चारमीनार की स्थापना कब हुई थी?

जवाब: हैदराबाद में चारमीनार की स्थापना 1591 ई. में की गई थी.

सवाल: भूख लगे तो खा लेना, प्‍यास लगे तो पी लेना, ठंड लगे तो जला लेना, बताओ क्या है वो?

जवाब: दरअसल, वो चीज कुछ और नहीं बल्कि नारियल है.

Next Story