Top Stories

Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में दिखा तेज रफ्तार का कहर, दो ट्रकों की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 18 बुरी तरह घायल

Special Coverage Desk Editor
16 Jun 2024 4:00 PM IST
Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में दिखा तेज रफ्तार का कहर, दो ट्रकों की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 18 बुरी तरह घायल
x
Ghaziabad Accident: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। यह पीछे से आ रही एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हुआ।

Ghaziabad Accident: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। यह पीछे से आ रही एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में करीब 18लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जबकि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद राहत बचाव का काम शुरू किया गया था। वहीं घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भिजवाया गया। इसके अलावा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल रेफर किया गया।

बता दें कि इस घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र कुमार का कहना है कि यह दर्दनाक घटना रविवार रात करीब 1:15पर हुई। यह एक ट्रक मुरादाबाद थाना क्षेत्र के पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से गुजर रहा था। वही दूसरा ट्रक कुछ ईंट भट्टा मज़दूरों को लेकर हरियाणा के सोनीपत से हरदोई जा रहा था। इस दौरान कुछ लोग टॉयलेट करने के लिए नीचे उतरे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। जिसके बाद ये हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 18अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए।

35 लोग थे ट्रक में सवार

फिलहाल पुलिस का कहना है की घटना के दौरान ट्रक में 35 लोग सवार थे। इनमें से कुछ लोग सही सलामत है तो कुछ लोग घायल हो गए हैं। साथ ही साथ चार लोग की मौत की भी पुष्टि की गई है। हालांकि, टक्कर की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है क्योंकि ट्रक चालक फरार चल रहा है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story