Top Stories

गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़

गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़
x
पुलिस ने 30 लोगों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद :गाजियाबाद पुलिस ने जिले में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. गाजियाबाद पुलिस ने छापा मार 30 लोगों को गिरफ्तार किया है.जिसमे 14 महिलाए भी शामिल हैं.पुलिस ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर में लोगों को बीमा नीतियों पर लोन देने का लालच देकर उन्हें ठगा जाता था.

पुलिस ने बताया कि 'ऑपरेशन 420' के तहत पुलिस के साइबर क्राइम सेल और कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नोएडा से संचालित हो रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है.पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि आरोपी ऐसे बीमा पॉलिसी धारकों का आंकड़ा जुटाते थे जो पॉलिसी मैच्योर होने वाली होती थी. इसके बाद गिरोह के लोग पॉलिसी धारकों को धन को नकद नहीं कराने के लिए आश्वस्त करते थे और पॉलिसी आगे बढ़ाने के लिए कहते थे. इसके लिए उन्हें ज्यादा प्रोत्साहन राशि और लोन देने का लालच भी दिया जाता था.

पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने आगे बताया कि आरोपी राशि अपने खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे. यह धोखाधड़ी तब प्रकाश में आयी जब मॉडल टाउन निवासी सागर ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कहा कि आरोपियों से अपराध में उपयोग किए गए 19 मोबाइल फोन, 14 कॉर्डलेस फोन, एक कार आदि बरामद किये गये हैं. गिरोह ने एक हजार से अधिक लोगों से ठगी की है.




Next Story