Top Stories

परिवहन विभाग सख्त,काटे चालान, वाहनों को किया सीज

परिवहन विभाग सख्त,काटे चालान, वाहनों को किया सीज
x

अरुण चंद्रा

ग़ाज़ियाबाद परिवहन विभाग की ओर वाहन स्वामियों पर कठोर कार्यवाही की गई है , विभाग द्वारा वाहन चेकिंग के अभियान चलाया जा रहा है।परिवहन विभाग द्वारा ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की गई जिनका वायु प्रदूषण व वाहन की समयसीमा पूर्ण हो चुकी है।

एआरटीओ (ARTO) विश्वजीत सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग ने ग्रेडेड एक्शन प्लान के तहत 10 साल से ज्यादा डीजल व 15 साल से ज्यादा पेट्रोल वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की है जिन वाहनों की कागजो में समयसीमा पूर्ण हो चुकी है ये कार्यवाही उन वाहन स्वामियों पर की गई । परिवहन विभाग ने 121 डीजल व 52 पेट्रोल वाहनों को बंद किया।

जिन वाहन स्वामियों के पास प्रदूसण सर्टिफिकेट नही था अथवा जो वाहन मानक से अधिक धुंआ उत्सर्जित कर रहे है कुल मिलाकर ऐसे 246 वाहनों के चालान काटे गए । ए आर टी ओ विश्वजीत सिंह ने बताया कुल मिलाकर इन सभी वाहनों पर 60 लाख 43 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया ओर परिवहन विभाग द्वारा 33 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। आगे भी इस तरह की कठोर कार्यवाही होते रहने की बात कही।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story