Top Stories

ग़ाज़ीपुर बार्डर: बैरिकेडिंग हटी तो घबराई BKU, किसानों से जल्द बॉर्डर पहुंचने की अपील

Shiv Kumar Mishra
30 Oct 2021 10:20 AM IST
ग़ाज़ीपुर बार्डर: बैरिकेडिंग हटी तो घबराई BKU, किसानों से जल्द बॉर्डर पहुंचने की अपील
x

टिकरी के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटा दी गई है. ऐसी उम्मीद की जा रही है जल्द अब गाजियाबाद से दिल्ली आने वाला रास्ता खुल सकता है, फिलहाल इस सड़क पर कृषि कानूनों की वापसी को लेकर महीनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है.

भारतीय किसान यूनियन ने बयान जारी कर कहा है, "पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर से बेरिकेडिंग हटाये जाने के बाद तमाम अफवाहो का दौर जारी है. इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन स्पस्ट करना चाहती है कि मोर्चा यथावत चलता रहेगा. मोर्चे पर कोई बदलाव नही है. पुलिस ने 26 जनवरी के बाद रास्ता रोका गया था. सुप्रीम कोर्ट में मोर्चे के शपथ पत्र के बाद दिल्ली पुलिस अपनी गलती सुधार रही है. मोर्चे जिस तरह से जारी था उसी तरह से चलता रहेगा. भारी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद है."

भाकियू ने किसानों से अपील की है कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पहुँचे और आंदोलन को मजबूत करें. प्रत्येक दिन आंदोलन के खिलाफ साजिश हो रही है. हर साजिश के खिलाफ हमे तैयार रहना है.

Next Story