- Home
- /
- Top Stories
- /
- मौसेरे भाई से गर्भवती...
मौसेरे भाई से गर्भवती हो गई थी युवती, फिर दोनों ने कर ली...?
प्रतीकात्मक फोटो
फतेहपुर. फतेहपुर जिले के अल्लीपुर में मौसरे भाई-बहन ने शनिवार रात ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की वजह प्रेम प्रसंग मान रही है। दोनों के बीच मोबाइल पर लंबे समय तक बातचीत होना बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि दोनों लोगों के बीच प्रेम प्रसंग था और वे शादी करना चाहते थे. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के गर्भवती होने की बात सामने आई है. थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन दोनों के सिर के साथ-साथ शरीर में गहरी चोट लगने को मौत की वजह बताया गया है. इसके साथ ही युवती के गर्भवती होने की पुष्टि भी हुई है. उन्होंने कहा, 'हमें पता चला कि युवक-युवती में प्रेम प्रसंग था, लेकिन इनके परिजन शादी नहीं करना चाहते थे. इसी कारण दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.'
पुलिस ने बताया कि गाजीपुर थानाक्षेत्र में रहने वाले किसान का 26 वर्षीय यह बेटा पुणे में शटरिंग का काम करता था. कुछ दिनों पहले ही वह गांव आया था. युवक के पिता के मुताबिक, उनके बेटे ने शाम को फोन करके कहा कि वह बस में बैठने जा रहा है. इसके बाद हमें पता चला कि बेटे के साथ साढ़ू की बेटी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है.
वहीं युवती के पिता ने बताया कि साढ़ू का बेटा देर शाम उनके घर आया था और कहा कि उनकी अम्मा की तबीयत खराब है. इस पर बेटी को उसके साथ गांव जाने को कहकर भेज दिया था. युवक और युवती के परिजन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की खबर से अज्ञानता जता रहे हैं>