- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- लड़की ने 6 'आशिकों' को...
लड़की ने 6 'आशिकों' को एक जगह बुलाया, फिर बाथरूम जाने का बहाना कर बारी-बारी से किया ये काम, हो गई वायरल
girl called 6 'Boyfriend : सोशल मीडिया में एक 19 साल की लड़की तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल लड़की ने अपने 6 'आशिकों' को एक साथ एक जगह पर ही इन्वाइट किया था। इसके लिए उसने झूठ बोला था कि उस दिन बर्थडे है। लेनिक उस तारीख को लड़की का बर्थडे नहीं था। वहीं बर्थडे सेलीब्रेट करने पहुंचे 6 आशिकों के साथ लड़की ने बारी-बारी से अपने मन की है।
girl called 6 'Boyfriend : यह मामला स्पेन के टोरेलानो शहर का है। मूल रूप से स्वीडन निवासी 19 साल की फैनी ब्लूम ने अपने 6 दोस्तों के साथ कुछ ऐसा किया कि उनका यह कारनामा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो लड़की फर्जी बर्थडे पार्टी से यह जानना चाहती थी कि उन 6 टिंडर डेट में कौन सबसे बेहतरीन है और वह किसके साथ सहज महसूस करती हैं।
girl called 6 'Boyfriend : फैनी ब्लूम ने सभी 6 टिंडर मैच ने फैनी के फर्जी जन्मदिन पार्टी में हिस्सा भी लिया। उनमें से कुछ लोग फैनी के लिए तोहफे भी लेकर गए और एक ने खास तैयारी करते हुए फैनी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया। लेकिन फैनी ने सभी लोगों को यह जाहिर नहीं होने दिया कि दूसरे लोग भी फैनी के टिंडर मैच हैं।
girl called 6 'Boyfriend : यह मामला स्पेन के टोरेलानो शहर का है। मूल रूप से स्वीडन निवासी 19 साल की फैनी ब्लूम ने अपने 6 दोस्तों के साथ कुछ ऐसा किया कि उनका यह कारनामा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो लड़की फर्जी बर्थडे पार्टी से यह जानना चाहती थी कि उन 6 टिंडर डेट में कौन सबसे बेहतरीन है और वह किसके साथ सहज महसूस करती हैं।
girl called 6 'Boyfriend : फैनी ब्लूम ने सभी 6 टिंडर मैच ने फैनी के फर्जी जन्मदिन पार्टी में हिस्सा भी लिया। उनमें से कुछ लोग फैनी के लिए तोहफे भी लेकर गए और एक ने खास तैयारी करते हुए फैनी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया। लेकिन फैनी ने सभी लोगों को यह जाहिर नहीं होने दिया कि दूसरे लोग भी फैनी के टिंडर मैच हैं।