Top Stories

Goa Crisis: कांग्रेस विधायकों के लिए तैयार था चार्टर प्लेन! होने वाला था 'Maharashtra Returns'

Desk Editor Special Coverage
12 July 2022 3:43 PM IST
Goa Crisis: कांग्रेस विधायकों के लिए तैयार था चार्टर प्लेन! होने वाला था Maharashtra Returns
x
गोवा (Goa) में कांग्रेस पार्टी ने ये आरोप लगाया है कि बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के लिए पूरी प्लानिंग की हुई है. रविवार को तो बीजेपी ने चार्टर प्लेन तक तैयार कर रखा था. जिससे कांग्रेस के विधायकों को लेकर जाया जाना था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

Goa Politics: गोवा में भी होने वाला था 'Maharashtra Returns', कांग्रेस विधायकों के लिए तैयार था चार्टर प्लेन! जी हां, गोवा में बढ़ रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस की तरफ से बीजेपी पर एक और बड़ा आरोप लगा दिया गया है. गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर (Amit Patkar) कहते हैं कि हमे ऐसी जानकारी मिली थी कि एक चार्टर प्लेन तैयार कर लिया गया था.

उसकी उड़ान की परमीशन भी मिल गई थी. लेकिन ऐन वक्त पर कुछ वफादार कांग्रेस विधायकों ने हमे इस बारे में सूचित कर दिया. जब बागियों को भी अहसास हो गया कि वे आठ विधायक नहीं जुटा पा रहे हैं, उनका पूरा प्लान ही फेल हो गया.

हालांकि बीजेपी ने ऐसे तमाम दावों और कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया है. गोवा बीजेपी अध्यक्ष Sadanand Tanavade कहते हैं कि जब गोवा में हमारी पूर्ण बहुतम की एक सरकार चल रही है, तो हमे और विधायकों की जरूरत क्यों पड़ेगी?

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story