Top Stories

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, आज 1900 रुपये बढ़े चांदी के दाम

Special Coverage Desk Editor
16 Aug 2024 3:13 PM IST
Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, आज 1900 रुपये बढ़े चांदी के दाम
x
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार एक बार फिर से उछाल के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली. इसी के साथ सोना 70500 और चांदी 82 हजार से ऊपर निकल गई.

Gold Price Today: भारतीय शेयर बाजार के साथ आज (16 अगस्त) सर्राफा बाजार में भी चमक दिखाई दे रही है. उछाल के बाद सोने की कीमत 70500 तो चांदी 82000 से ऊपर निकल गई है. फिलहाल सोना 300 और चांदी 1880 रुपये के उछाल के साथ कारोबार कर रही है. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड का भाव 64,689 तो 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत चढ़कर 70,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी 82,310 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. बता दें कि जुलाई में दोनों धातुओं कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. उसके बाद सोने का भाव 75 हजार से गिरकर 68 हजार के नीचे चला गया था. जबकि चांदी 92 हजार से गिरकर 80 हजार से नीचे आ गई थी.

एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. यहां सोना फिलहाल 0.45 प्रतिशत यानी 313 रुपये के इजाफे के साथ 70,449 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 2.39 प्रतिशत यानी 1915 रुपये चढ़कर 81,976 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है.

विदेशी बाजार में क्या है धातुओं का हाल

अगर बात करें विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स की तो यहां सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखी जा रही है. यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.02 प्रतिशत यानी 0.40 डॉलर टूटकर 2792 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. जबकि चांदी 0.77 फीसदी यानी 0.22 डॉलर गिरकर 28.20 डॉलर प्रति औंस हो गई है.

दिल्ली-मुंबई में सोने और चांदी की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में सुबह 11.30 बजे सोने 320 रुपये की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड 64,708 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 70,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि चांदी का भाव 2020 रुपये चढ़कर 82,450 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 64,588 तो 24 कैरेट गोल्ड 70,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

वहीं चांदी 82,300 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 64,506 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 70,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 82,190 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 64,763 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 82,500 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story